Wednesday, February 5, 2025
HomeDeshGold-Silver Price Today 16 May 2024: सोने-चांदी के रेट में आज रही...

Gold-Silver Price Today 16 May 2024: सोने-चांदी के रेट में आज रही तेजी, खरीदने से पहले जानें भाव

WhatsApp Group Join Now

Gold-Silver Price Today 16 May 2024: भारतीय सराफा बाजार में 16 मई 2024 को सोने के रेट में उछाल देखा गया है। सोने (Gold) का भाव 73476 रुपए प्रति 10 gram हो गया है। 15 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में यह 542 रुपये ज्यादा है। चांदी (Silver) के भाव में तेजी रही। चांदी का रेट 85,700 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 14 मई से 195 रुपये की तेजी रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स (India Bullion and Jewelers) के अनुसार 15 मई की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72934 रुपये थी, वहीं 16 मई को बढ़कर 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 73476 रुपये हो गई है। 15 मई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 84505 रुपये थी। जो अब 16 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 85700 रुपये पहुंच गई है। 16 मई को 995 शुद्धता वाले सोने (Gold) की कीमत 73182 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 67304 रुपये , 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 55107 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 42984 रुपये हो गई है। (Gold Rate Today 16 May 2024)

मिस्ड कॉल कर जानें सोने-चांदी के भाव

बता दें कि ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल किया जा सकता है। मिस्ड कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Gold Price Today: दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों में आज सोने का भाव

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular