Gold Rate Today: देश कमोडिटी मार्केट में 18 नवंबर 2024 (सोमवार) को सोने-चांदी के दामों (Gold-Silver Rate) में जबरदस्त तेजी देखी गई। बता दें कि बीते हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद आज सोना-चांदी के दाम चढ़ते हुए नजर आए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना सुबह 694 रुपये की तेजी के साथ 74,640 रुपये/10 ग्राम पर दर्ज हुआ। जो पिछले कारोबारी सत्र में 73,946 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 943 रुपये की तेजी के साथ 89,364 रुपये/किलोग्राम पर चल रही थी। इसमें 1.07% की तेजी दर्ज की जा रही थी। बीते कारोबारी सत्र में ये 88,421 पर बंद हुई थी।
यहां सस्ते हुए सोना-चांदी
वैश्विक बाजारों (Global Market) में कमजोर मांग के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर भारी गिरावट आई और यह 700 रुपये घटकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया था। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सत्र में 77,750 रुपये/10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी भी 2,310 रुपये लुढ़ककर 90,190 रुपये/किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपये/किलोग्राम था। सोने में लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 76,650 रुपये/10 ग्राम रह गई। बुधवार को यह 77,350 रुपये/10 ग्राम पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें – EPFO Pension Calculator: रिटायरमेंट के बाद कितना मिलेगा पेंशन? ऐसे करें गणना