कन्या आवासीय विद्यालय अधीक्षिका निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर बस्तर कांकेर. शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने आदेश जारी कर कन्या आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने गंभीर प्रवृत्ति के शिकायत की खबर पर संज्ञान लेते हुए श्रीमती विनिता कुजूर, मूल पद व्याख्याता एल.बी., शासकीय उमावि छोटेबेठिया एवं अधीक्षक, कन्या आवासीय विद्यालय छोटेबेठिया विकासखंड कोयलीबेड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार सरपंच एवं ग्रामवासी छोटेबेठिया की शिकायत और खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर अधीक्षिका के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन के दौरान व्याख्याता श्रीमती कुजूर का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड दुर्गुकोंदल नियत किया गया है।

साथ ही कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर उक्त कन्या आवासीय विद्यालय छोटेबेठिया के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेबेठिया की व्याख्याता नेहा सहाडे को आगामी आदेश पर्यन्त तक अधीक्षिका नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें – डिप्टी सीएम अरुण साव के सख्त तेवर, नगर पंचायत के 5 अफसरों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now