महासमुंद. कार में गांजा लेकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे तीन आरोपियों को सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े पांच किलो गांजा जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों द्वारा कार में गांजा लेकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आने की सूचना मिली थी। इसके बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया गया। कुछ समय बाद एक सफेद कलर का मारूति सुजुकी डिजायर कार क्रमांक एमपी 07 सीजी 1812 वहां आई जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे और वे पुलिस को देखकर अपने गाड़ी को तेज गति से चलाकर भागने लगे। जिन्हें स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया
भागने का कारण पूछने पर संदेहियों ने गाड़ी में गांजा होना और उसे फुलबानी ओडिशा से ग्वालियर (मध्यप्रदेश) ले जाना बताया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रिंकू राणा पिता बच्चू राणा (41 साल) मोरार थाना बिजौली जिला ग्वालियर (म.प्र.), आशीष शर्मा पिता ब्रम्हदत्त शर्मा (उम्र 47 साल) नया बाजार टापू मोहल्ला थाना कंपू जिला ग्वालियर (म.प्र), पाबीनी दिगल पिता विभीषण दिगल (47 साल) पौकारी थाना राछापडा जिला फुलबानी (ओडिशा) का निवासी होना बताया।
पुलिस ने कार की तलाशी दौरान डिक्की मे छुपाकर रखा 5.500 किलोग्राम गांजा कीमत 82500 रुपए, कार, कीमत 5,00,000, मोबाइल कुल कीमत 612500 रुपए को जब्त किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ सिघोंड़ा थाना में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।