महासमुंद. तुमगांव पुलिस ने स्कूटी के जरिए गांजा का अवैध परिवहन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक नाबालिग है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
तुमगांव पुलिस को 13 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मेस्ट्रो स्कूटी क्र CG08AF1030 के माध्यम से दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा पटेवा की ओर से परिवहन करते हुए रायपुर की ओर जा रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अमावस मोड़ के पास स्कूटी सवारों को रोका और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम ईश्वर बारके पिता भगवान दास बारके (21 साल) निवासी वार्ड नं 43 लाखोली नाका चौक राजनांदगांव और दूसरा एक नाबालिग लड़का था। इनके कब्जे से से कुल 4.132 किलो गांजा कीमत 82640 रुपए, एक स्कूटी कीमत करीब 30,000 रुपए, दो मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें – सरायपाली में 80 हजार का गांजा जब्त, दो युवक गिरफ्तार