Thursday, December 12, 2024
HomeOnline Gamingगेमिंग में अब और आएगा मजा! BGMI मेकर Krafron ने शानदार गेम...

गेमिंग में अब और आएगा मजा! BGMI मेकर Krafron ने शानदार गेम लॉन्च किया, जानिए क्या है खास?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BGMI के पब्लिशर Krafton ने इंडिया में अपने नए गेम को लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी एक कैजुअल रनर मोबाइल गेम लेकर आएगी। इस गेम को गेम्स की दिग्गज कंपनी देवसिस्टर्स के साथ मिलकर बनाया गया गया है। इस गेम को भारत में Cookie Run India को लॉन्च किया जा रहा है। इसे लेकर खास बात यह है कि इस गेम को लॉन्च से पहले ही 10 लाख लोगों ने प्रीरजिस्टर किया है। वहीं, इस गेम को भारतीय गेमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

iOS और Android दोनों में होगा उपलब्ध

ये गेम iOS और Android दोनों ही ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म पर 11 दिसंबर 2024 से गेमर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इस गेम को लेकर कंपनी का कहना है कि यह भारतीयों को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। इस गेम में ग्लोबल लेवल की पॉपुलर कुकी रन सीरीज के साथ लोकल एक्सपीरियंस को जोड़ा गया है।

इस गेम में मिलेंगे खास कैरेक्टर

इस गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसे कई पॉपुलर मिठाइयों से प्रेरित कुकी कैरेक्टर शामिल किए गए हैं। वहीं इस गेम में प्लेयर को कई लोकल एलिमेंट मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक, इसमें लोकल इन-गेम इवेंट्स होंगे, जिससे प्लेयर्स का एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाएगा.

अगले साल 4 नए गेम्स हो सकते हैं लॉन्च

नए गेम की लॉन्चिंग पर Krafton के हेड ऑफ पब्लिशिंग मीनू ली का कहना था कि,’हम अब तक मिले रिस्पॉन्स से काफी प्रोत्साहित हैं। इस मोबाइल गेम में हमने काफी बेहतर तरीके से भारतीय एलिमेंट्स को भी शामिल किया है। ‘

इतना ही नहीं, क्राफ्टन ने अगले साल यानी 2025 के लिए अपना प्लान भी साझा किया है। मीनू ली ने बताया कि साल 2025 में 3 से 4 और गेम्स आने वाले हैं। वहीं, साल 2024 उनके लिए अच्छा रहा है। 

यह भी पढ़ें – Free Fire MAX का OB47 Update, रिलीज डेट कंफर्म, ये होंगे नए फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular