महासमुंद (छत्तीसगढ़). सागरपाली पेट्रोल पंप कुछ दूरी पर तेज व लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठे दो लोगों को चोटें आई है। मामले को लेकर सरायपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस विवेचना कर रही है।
प्रार्थी ताराचंद उर्फ दारा रत्नाकर निवासी ग्राम सुखापाली ने सरायपाली थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 14 मई की रात्रि गांव के साथी करन रत्नाकर द्वारा अपने मोटर सायकल प्लसर क्रमांक CG 07 AR 4972 में पेट्रोल भराने जाना है, कहकर मुझे एवं प्रकाश चौहान को सागरपाली पेट्रोल पंप चलने कहा। इसके बाद तब हम दोनों उसके साथ उसके मोटर सायकल में गये। वह शराब पिया हुआ था, इस मैने उसे मोटर सायकल चलाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना और मैं ठीक हूं कहकर अपनी मोटर सायकल में मुझे एवं प्रकाश चौहान को सागरपाली ले गया।
प्रार्थी ने बताया कि जब सागरपाली पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर तीनों उसके मोटर सायकल प्लसर वाहन क्रमांक CG 07 AR 4972 से वापस घर सुखापाली आ रहे थे। इस दौरान मोटर सायकल को करन रत्नाकर चला रहा था, बीच में प्रकाश चौहान बैठा था और उसके पीछे मैं बैठा था। जब सागरपाली पेट्रोल पंप से आगे पहुंचे ही थे कि पल्सर मोटर सायकल के चालक करन रत्नाकर ने अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल को रोड किनारे लगे बम्बरी (बबूल) पेड़ से टकराकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया एवं एक्सीडेंट होने से मुझे सिर, चेहरा, हाथ, सीना, कंधा, पैर में चोटें आई एवं प्रकाश के सिर, चेहरा, पैर, हाथ, पैर में चोट आया। वहीं मोटर सायकल चालक करन रत्नाकर के सिर में एवं अन्य जगह में चोटें आई। इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती हुये थे। जहां इलाज दौरान करन रत्नाकर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – महासमुंद न्यूज: पुराने झगड़े को लेकर गौशाला के ड्राइवर से मारपीट