सरायपाली में बस एक्सीडेंट मामले में एफआईआर दर्ज, घटना में हुई थी 6 महीने की बच्ची की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. दुर्ग से जगन्नाथ पुरी जा रही बस के एक्सीडेंट मामले में सरायपाली थाने में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि इस घटना में एक 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई थी और बस में सवार अन्य लोग घायल हुए थे।

पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को बस क्रमांक CG-23-N-2400 से  कुल 43 लोग सवार होकर दुर्ग से जगन्नाथ पुरी जा रहे थे। सुबह करीबन 04 बजे सरायपाली स्थित भोज अग्रवाल के पेट्रोल पंप के आगे एनएच 53 रोड पर ट्रक क्रमांक RJ-17-GA-5673 के पीछे बस टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा अपने वाहन को बिना सांकेतिक चिन्ह के लापरवाही पूर्वक रोड पर खड़ा कर दिया था। इस एक्सीडेंट से बस में सवार कुल 43 लोग घायल हो गये जिसमें से एक 06 माह की लड़की इनाया खान पिता शहबाज खान निवासी कुम्हारी खारून ग्रीन जिला दुर्ग की मौके पर मृत्यु हो गई, वहीं अन्य यात्रियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1), 125(a), 285-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now