महासमुंद. धान उपार्जन केंद्र परिसर में घुस कर एक व्यक्ति द्वारा समिति प्रभारी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर प्रार्थी ने बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि भस्करापाली समिति के धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी मनमोहन भानू पिता जनकराम भानू (32 साल) निवासी ग्राम खैरजुडी के साथ 1 जनवरी की रात 9.30 बजे आरोपी टेकराम पटेल पिता विद्याधर पटेल निवासी ग्राम भस्करापाली ने उपार्जन केंद्र परिसर में आकर विवाद करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड में एक श्रमिक की मौत, प्रशासन की टीम ने की जांच, दुर्घटना स्थल सील