महासमुंद. जमीन विवाद के चलते सरायपाली के ग्राम बोंदा में मारपीट की घटना हुई है। मामले की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को ग्राम बोंदा की बासंती साहू पति विजय कुमार साहू ने बताया कि मेरे पिताजी और उनके 3 भाई थे। जिसमें मेरे पिताजी बड़े हैं और मैं अपने मां-बाप की इकलौती लड़की हूं। मेरी मां सावित्री बाई के नाम पर ग्राम बोंदा में कृषि भूमि खसरा नं. 256 रकबा 1.10 हेक्टेयर जमीन है। इकलौती लड़की होने के नाम से उक्त जमीन पर मैं काश्तकारी करती हूं ।
प्रार्थिया ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी धान बोआई हेतु ग्राम मोहंदा से गुणसागर साहू के ट्रैक्टर को किराये से लाकर 6 जुलाई की सुबह 9 बजे लाकर खेत की जोताई करवा रहे थे। इसी दौरान मेरे चाचा के लड़के बृजमोहन साहू, वृंदावन साहू एवं तोषकुमार साहू कहने लगे कि जमीन हमारा है, क्यों जोताई, बोआई करवा रहे हो। यह कहकर गाली गलौच करते हुए हाथ में रापा (फावड़ा) लेकर खेत में आए और ट्रैक्टर के सामने आकर खड़े हो गए तथा जान से मारने की धमकी देकर ट्रैक्टर के टायर को वृंदावन ने फावड़ा से मारा।
यह भी पढ़ें – बाइक चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, बसना इलाके में हुई वारदात पर कार्रवाई
जिसे ट्रैक्टर चालक गुणसागर साहू व वहां पर उपस्थित जितेंद्र साहू, शंकर लाल साहू, विजय कुमार साहू मना किये तो तीनों ने आवेश में आकर एकराय होकर हाथ मुक्का लात घूंसा से मारपीट किये । आरोपियों ने वृंदावन साहू, मेरे पति विजय साहू के गले को पकड़कर दबा दिया था। मारपीट करने से मेरे पति विजय साहू, ट्रैक्टर चालक गुणसागर साहू, मेरे भाई जितेंद्र साहू, शंकर लाल साहू को चोट लगी है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115, 296, 3(5), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – आध्यात्मिक पुस्तक का प्रचार-प्रसार करने गांव गए दो लोगों से मारपीट