झलप में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुद. झलप में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पटेवा थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

पहले पक्ष के प्रकाश अग्रवाल निवासी झलप ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी की रात करीबन 10 बजे घर में था तभी झलप निवासी कोंदा पटेल, विष्णु पटेल, कमलेश पटेल, जानम पटेल एवं अन्य लोग उसके घर के सामने आए और तुम्हारा भाई मुकेश अग्रवाल कहां है, घर से बाहर निकालो, उसे जान से मार देंगे कहते हुए गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपी कोंदा पटेल, विष्णु पटेल, कमलेश पटेल, जानम पटेल ने एक राय होकर हाथ मुक्का, लात घूंसा से मारपीट किया। इस दौरान बीच बचाव करने के दौरान मां अंजनी अग्रवाल, पिता सुनील अग्रवाल के साथ भी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट की गई।

इधर दूसरे पक्ष के कमलेश पटेल निवासी झलप ने बताया कि 27 जनवरी की रात रात्रि करीबन 9.30 बजे उसके भांजा विष्णु पटेल ने फोन कर बताया कि प्रकाश अग्रवाल के भाई मुकेश अग्रवाल ने राजाराम पटेल के साथ गौरा चौक के पास मारपीट किया है। रात्रि करीबन 10 बजे प्रार्थी, विष्णु पटेल, राजाराम उर्फ कोंदा पटेल, घनश्याम उर्फ जानम पटेल ने प्रकाश अग्रवाल के घर के सामने जाकर कहा कि मुकेश अग्रवाल ने राजाराम उर्फ कोंदा पटेल से मारपीट किया है। जब उसे बुलाने कहा कहा तो प्रकाश अग्रवाल ने गाली गलौच किया। आवाज सुनकर प्रकाश अग्रवाल के पिता सुनील अग्रवाल, उसकी मां अंजनी अग्रवाल घर से बाहर आ गए और तीनों ने एक राय होकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का व लात घूंसा से मारपीट किया साथ ही जान से मार देने की धमकी दी। इस दौरान बीच बचाव करने आए प्रार्थी के दामाद गजानंद पटेल एवं भांजी सरस्वती पटेल के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की गई। पटेवा पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now