महासमुंद. पिथौरा में कांग्रेस के प्रचार के नाम पर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पिथौरा में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अलग-अलग मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पहले मामले में एक सेलून संचालक से कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करता है, कहकर दो लोगों ने मारपीट कर दी। पिथौरा पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 08 लहरौद निवासी व सेलून संचालक परमेश्वर सेन के साथ दो लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करता है कहते हुए मारपीट कर दी है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि 6 फरवरी को प्रार्थी को नरेन्द्र डडसेना के द्वारा फोन कर अपने दुकान में बुलाया गया। जब प्रार्थी वहां गया तो दुकान में नरेन्द्र डडसेना नही था, इसी बीच आरोपी देवराज कपूर आया और उसे देखकर कहने लगा कि कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करता है, और दलाल कहकर प्रार्थी से गाली गलौच करने लगा।
इसके बाद प्रार्थी अपने सेलून आ गया, तभी पीछे-पीछे देवराज कपूर भी वहां आ गया और गाली देते हुए हाथ मुक्का लात घूंसे से मारपीट करने लगा। प्रार्थी के सेलून के बगल में गुरबख्श सिंह कपूर का दुकान है, इस दौरान वह भी आया और लात से मारने लगा, जब इसी बीच सेलून में काम कर रहे प्रार्थी के लड़का योगेश सेन छुडाने लगा तो उसके साथ भी मारपीट की गई।दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दूसरे पक्ष की रिपोर्ट
पुलिस को महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 06 पिथौरा निवासी देवराज कपूर ने एफआईआर में बताया कि 6 फरवरी की शाम के समय अपने बड़े भाई गुरबख्श सिंह के दुकान में बैठा था। करीब 07 बजे के आसपास परमेश्वर सेन का लड़का योगेश सेन अपने दुकान से उसे गाली दे रहा था, इसी बीच वह योगेश को उनके दुकान के सामने जाकर बोला कि क्यों गाली गलौच कर रहे हो, इतने में योगेश का पिता परमेश्वर सेन तुम मेरे साथ कांग्रेस पार्टी का काम क्यो नही कर रहे हो, कांग्रेस के साथ गद्दारी कर रहे हो कहने लगा।
इसके बाद दोनों आरोपी पिता-पुत्र ने जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी से हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।