महासमुंद. बाइक वापस करने गए कुछ लोगों में शामिल एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला किए जाने का मामला सामने आया है। युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली में दाखिल कराया गया है। ग्राम अमलडीह में हुई घटना में बलौदा पुलिस ने रिपोर्ट के विवेचना शुरू कर दी है।
बलौदा पुलिस को सुनील यादव निवासी ग्राम बलौदा ने बताया कि 12 सितंबर को दिनेश थनापति अपने मोटर सायकल से बलौदा आया था। पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण मोटर सायकल को प्रदीप महापात्र के घर के पास छोड़ दिया था। जिसे वापस करने के लिए 13 सितंबर को मेरे साथ निलेश पाण्डे, प्रदीप महापात्र, प्रभात महापात्र एवं सोम बगार रात को लगभग 9 बजे दिनेश थनापति के ग्राम अमलडीह गये थे।
जब वहां पहुंचकर दिनेश थनापति को मोटर सायकल देने के लिए बुलाये तो आरोपी दिनेश थनापति गुस्से से घर से निकल कर बोला कि तुम लोग मेरे मोटर सायकल को गिरवी रख दिये हो, तब निलेश पाण्डे बोला कि तेरे मोटर सायकल को गिरवी नही रखे हैं साथ में लेकर आये हैं तू ले जा, तब आरोपी ने गुस्से में आकर जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से निलेश पाण्डे के पेट में वार कर चोट पहुंचाया और भाग गया। इसके बाद निलेश पाण्डे कुछ दूर चलकर गली में ही एक घर के सामने गिर गया, जिसे उठाने के लिए पास गये तो देखा कि उसके पेट से खून निकल रहा था, जिसे हम लोग उसे उठाकर बलौदा लेकर आये। उसके बाद उसके घर वाले इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 109 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – एक्सीडेंट करने के बाद बाइक मिस्त्री से वेन में बैठे लोगों ने मारपीट कर दी