इंडिया एग्जिम बैंक की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in या डायरेक्ट पोर्टल ibpsonline.ibps.in/iebjan25/ पर जाकर भरा जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पद के अनुसार बीई/ बीटेक/ ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 33/ 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ये है भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 28 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
पद का नाम | पदों की संख्या |
मैनेजमेंट ट्रेनी | 22 पद |
डिप्टी मैनेजर ग्रेड/ स्केल जूनियर मैनेजमेंट I | 15 पद |
चीफ मैनेजर ग्रेड/ स्केल मिडिल मैनेजमेंट III | 1 पद |
आवेदन फीस
एग्जिम बैंक भर्ती के तहत आवेदन पत्र भऱने वाले उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य गई। बिना आवेदन शुल्क भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 600 रुपये तय की गई है वहीं एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए शुल्क सिर्फ 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। रिटेन टेस्ट में किये गए प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/iebjan25/ पर जैन।
- होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद अन्य जानकारी भरें।
- हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें। लें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Exim Bank MT Recruitment 2025 Application Form
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
अंटार्कटिका में नौकरी करने का मौका दे रहा ये विभाग, ये है इंटरव्यू की डेट
फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025