नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट देश में काफी तेजी से उभर रहा है। लोगों के रूझान को देखते हुए कंपनियों इसका फायदा उठाने के लिए नई-नई व आकर्षक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं।
इसी के चलते इलेक्ट्रिक व्हीलर कंपनी इलेक्ट्रिक वन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Electric One Energy Private Limited) ने भारत के मार्केट में अपनी टू व्हीलर स्कूटर सीरीज El Astro Pro को लॉन्च किया है।
बता दें कि इस सीरीज में दो स्कूटर हैं। पहला El Astro Pro और दूसरा El Astro Pro 10 है। आइए यहां हम जानते हैं एस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के बारे में।
कंपनी दावा कर रही है है कि एस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के दोनों स्कूटर में काफी अधिक पावरफुल मोटर दिया गया है। इन स्कूटर में 2400 वॉट की मोटर किसी सुविधा दी गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह स्कूटर 2.99 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार काफी आसानी से पकड़ती है। इन स्कूटर्स की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। रेंज की बात करें तो एस्ट्रो सीरीज का स्कूटर 200 किमी की रेंज देता है।
एस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में शामिल एल एस्ट्रो प्रो और एल एस्ट्रो प्रो 10 मॉडल को 5 अलग-अलग कलर के साथ पेश किया गया है। इन कलर्स में एलिगेंट व्हाइट, ब्लेज ऑरेंज, मेटालिक ग्रे, रेसिंग ग्रीन और रेड बेरी शामिल हैं।
एस्ट्रो सीरीज स्कूटर के डिजाइन के बारे में कंपनी के कहना है कि इसे भारत के ग्राहकों की सुविधा अनुसार बनाया गया है इस स्कूटर को कंपनी की तरफ से जंग आदि से बचाने के लिए कार्बन कोटेड किया गया है। वहीं गाड़ी को रस्ट प्रूफ भी है।
एस्ट्रो सीरीज स्कूटर को शुरुआती दिनों पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, असम जैसे राज्यों में सबसे पहले ही उपलब्ध करावया जाएगा। फिर कंपनी देश के दूसरे राज्यों में इसे उपलब्ध करवाएगी।
एस्ट्रो सीरीज स्कूटर सीरीज वाहनों की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इन मॉडल को 99,999 रुपये से 1,24,999 रुपये एक्स शोरूम की कीमत में बेचने की घोषणा की है।