नशेड़ी का थाने में उत्पात, थाना प्रभारी की गाड़ी का शीशा तोड़ा, गुजर रहे वाहनों पर पत्थरबाजी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. नशे की हालत में थाने में उत्पात मचाने, थाना प्रभारी की गाड़ी का शीशा तोड़ने और गुजरने वाले वाहनों पर पत्थरबाजी करने वाले आरोपी के खिलाफ बागबाहरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर थाना आया था और और थाना प्रभारी के निजी वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एमक्यू 2508 के पीछे के शीशे को तोड़ दिया। वहीं थाने का मेन गेट को लात मारकर गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार को लहरा रहा था। साथी ही आरोपी बीच रोड में खड़ा होकर आने जाने वाले वाहनों पर ईंट-पत्थर फेंककर मार रहा था।

पुलिस ने उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, जो अज्ञात नशा सेवन करना प्रतीत हो रहा था। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्रीकांत हरपाल पिता हीरालाल हरपाल (उम्र 25 साल) निवासी रावणभाठा का होना बताया। आरोपी को जब हिरासत मे लेकर लॉकअप में बंद किया तो वह थाने में उपस्थित कर्मचारियों से गाली गलौच करने लगा और दरवाजा को लात घूंसा से मारने लगा और दीवार में सिर को ठोकर मारकर नुकसान पंहुचाने का प्रयास करने लगा । पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लॉकअप में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं नल को तोड़ फोड़ कर दिया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया।

यह भी पढ़ें – सिंघोड़ा पुलिस ने जब्त किया गांजा, ओडिशा का आरोपी गिरफ्तार

मामले में आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय संपत्ति सीसीटीवी कैमरा एवं नल को तोड़फोड़ एवं थाना प्रभारी के निजी वाहन के पीछे के शीशे को तोड़ने, रोड़ मे खडे़ होकर आने जाने वाले वाहनों पर पत्थरबाजी करने के आरोप में बागबाहरा थाने में धारा 221,296, 324(2), 324(3) बीएनएस तथा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now