महासमुंद. ट्रैक्टर पलटने से चालक की उसमें दबने से मौत हो गई। घटना सांकरा थाना अंतर्गत झगरेनडीह रोड ग्राम बिजेमाल पुलिया के पास की है। मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नवीन साहू पिता भीम साहू (45 साल) श्रीरामपुर को 27 फरवरी को मोबाईल से सूचना मिली थी कि उसके भतीजे अजेश साहू की झगरेनडीह रोड ग्राम बिजेमाल पुलिया के पास ट्रैक्टर पलटने मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर प्रार्थी ने मौके पर जाकर देखा तो उसका भतीजा अजेश साहू रोड किनारे खेत में ट्रैक्टर में दबा हुआ था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। उसने बताया कि अजेश साहू ग्राम भानपुर के किसी व्यक्ति के ट्रैक्टर से जोंक नदी से रेत लाकर आसपास के गांव में देता था और रेत लाने ग्राम भानपुर जा रहा था। इसी दौरान लाल रंग का बिना नंबर का ट्रैक्टर रोड किनारे खेत में पलट गया, जिसमें दबने से अजेश की मौत हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।