रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका है। डीआरडीओ (DRDO GTRE Recruitment 2025) में ग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में योग्य एवं इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए NATS की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 मई 2025 तय की गई है। फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी ईमेल के माध्यम से एवं निर्धारित पते पर भेजना अनिवार्य है।
भर्ती विवरण के बारे में जानें
डीआरडीओ की इस भर्ती के जरिए कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग) के 75 पदों, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी ( नॉन इंजीनियरिंग) के 30 पदों, डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के 20 पदों और आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के 25 पदों पर भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता एवं मापदंड
अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए अभ्यर्थी पदानुसार बीई/ बीटेक या समकक्ष/ बीकॉम/ बीएससी/ बीए/ बीसीए/ बीबीए/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आईटीआई किया हो। वहीं अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्वड कैटेगरी को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस बात का खास ध्यान रखें कि आयु की गणना 8 मई 2025 के अनुसार होगी।
स्टाइपेंड का प्रावधान
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग या नॉन इंजीनियरिंग) पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 9000 रुपये प्रतिमाह, डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने पर 8000 रुपये प्रतिमाह एवं आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर कर लें।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए अभ्यर्थी पहले nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म एवं सभी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी को मेल आईडी hrd.gtre@gov.in पर सेंड कर दें।
इसके बाद अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को “The Director, Gas Turbine Research Establishment DRDO, Ministry of Defence, Post Box No. 9302, CV Raman Nagar BENGALURU – 560 093 के पते पर भेज दें।
रायपुर : प्रयोगशाला सहायक भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें
फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025