महासमुंद. पार्षद के घर के पीछे स्थित शिव मंदिर से शिवरात्रि पर्व की रात दानपेटी की चोरी हो गई। मामले की रिपोर्ट बागबाहरा थाना में दर्ज कराई गई है।
बागबाहरा पुलिस को वार्ड 3 के पार्षद और प्रार्थी कुलेश देवागंन पिता रामप्रसाद देवांगन ने बताया कि उसने अपने घर के पीछे शिव मंदिर का निर्माण किया है, जिसमें मोहल्ले के लोग पूजा पाठ करने आते जाते है। 26.02.2025 को शिवरात्रि का पर्व था और दिन भर मंदिर खुला था दर्शनार्थी पूजा अर्चना करने दिन भर आते रहे।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीबन 11 बजे मंदिर को बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया। 27 फरवरी को सुबह 6 बजे पूजा करने गया तो देखा कि मंदिर के सामने दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि मंदिर में रखा दान पेटी नहीं था। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में प्रवेश कर दानपेटी (स्टील का) कीमत करीबन 10000 रुपए एवं दान पेटी में रखे करीबन 1250 रुपए कुल 11250 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।