महासमुंद. जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच 53 ग्राम रेहटीखोल के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से 22 लाख 40 हजार रुपए का 2240 किलो अफीम पोस्त (डोडा) बरामद किया है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बता कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गेरूए रंग महिंद्रा कंपनी का ट्रक क्रमांक आरजे 04 जीसी 5944 एन एच 53 रोड बेरियर के कुछ आगे रोड किनारे खड़ा है। घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो उक्त ट्रक के केबिन में कोई व्यक्ति नहीं था। आसपास चालक एवं वाहन मालिक की पतासाजी की गई, लेकिन कोई नहीं दिखा।
जब वाहन के डाला की तलाशी ली गई तो उसमें मुर्रा की बोरियो के नीचे छुपाकर 140 नग प्लास्टिक बोरियां मिली। प्रत्येक बोरी में 16-16 किलोग्राम कुल 2240 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) बरामद किया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स एक्ट धारा 18 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।