महासमुंद. खेत से पानी निकालने के लेकर हुए विवाद में किसान से एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। पटेवा पुलिस ने मामले की शिकायत पर जुर्म दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बरेकेल कला के निवासी व किसान छबिलाल दीवान पिता फूल सिंग दीवान 5 अगस्त के शाम करीबन 5 बजे तिलक बांधा तालाब के पास अपने खेत में भरे बारिश के पानी को निकालने गया था। उसके नीचे वाला खेत नश्याम दीवान का है, जिसमें घनश्याम दीवान ने धान की रोपाई कराया था। प्रार्थी अपने खेत का पानी घनश्याम के खेत तरफ से निकाल रहा था।
तभी घनश्याम दीवान ने मेरे खेत की तरफ पानी क्यों छोड़ रहे हो कहकर आरोपी से गाली गलौच करने लगा। जब प्रार्थी ने आरोपी को मना किया तो जान से मार देने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – जुआ खेलने के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद, मारपीट