महासमुंद. ग्राम खैरझिटी में श्मशान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की बात को लेकर हुए विवाद और मारपीट के मामले में तुमगांव थाने में दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
तुमगांव पुलिस ने बताया कि ग्राम खैरझिटी निवासी व सरपंच पति ईतवारी राम सिन्हा पिता गयालाल सिन्हा गांव में श्मशान घाट नरवा में पचरी निर्माण कार्य के दौरान 20.12.24 को लगभग 2 बजे ग्राम तेन्दूवाही के जैलसिंग पिता पति राम तथा इन्द्रमन पिता धनीराम सतनामी ने आकर मेरे अवैध कब्जा को क्यों हटवा रहे हो कहते हुए गाली गलौच कर हांथ मुक्का से मारपीट किया।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की पत्नी मीना बाई सिन्हा ग्राम पंचायत खैरझिटी सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से प्रशासन द्वारा कब्जा हटवाया जा रहा था । इसी बात को लेकर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुये धक्का देकर प्रार्थी के साथ मारपीट किया और आगे चलकर प्रार्थी और उसके पुत्र मनीष सिन्हा को गलत तरीके से जाति सूचक गाली गलौज में फंसाने की धमकी, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – आठ लोगों ने रात में बुजुर्ग महिला के घर मचाया उत्पात, पुलिस टीम पहुंची तब मिली राहत