Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhनगर पालिका महासमुंद की पीआईसी की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लिए...

नगर पालिका महासमुंद की पीआईसी की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लिए गए निर्णय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. बुधवार को नगर पालिका महासमुंद अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में अध्यक्ष सभाकक्ष में प्रेसीडेंट इन कौसिल (पीआईसी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 12 प्रस्ताव लाए गए जिस पर चर्चा पश्चात सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

बैठक में नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, निखिलकान्त साहू, पवन पटेल, डमरूधर मांझी, सीएमओ विजय पांडेय, उप अभियंता शंकर दयाल शर्मा, करण यादव, गुमान ध्रुव मौजूद रहे।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा

  • जाति एवं मूल निवास के प्राप्त आवेदनों पर जाति एवं निवास निर्णय।
  • वार्ड 03 एवं 18 में मोबाईल टॉवर के प्राप्त शिकायत पर निर्णय।
  • पार्षद निधि से डस्टबीन क्रय किया जाएगा।
  • पार्षद निधि / अन्य मद से निर्माण कार्य हेतु जोनल टेंडर आंमत्रित किया जाएगा।
  • विभिन्न वार्डो में जीर्ण-शीर्ण सड़क मरम्मत / बीटीरोड पेच रिपेयर कार्य के कार्योत्तर अनुमोदन एवं अंतिम देयक को स्वीकृति प्रदान किया गया।
  • पार्षद निधि से विभिन्न वार्डो में बोर कराया जाएगा।
  • वार्ड 8 मोहम्मद हनीफ कुरैशी के जल शुल्क समस्या का निराकरण पर निर्णय लिया गया।
  • अध्यक्ष द्वारा 24/09/2024 से 14/10/2024 तक विभिन्न कार्यों के लिए पीआईसी की प्रत्याशा में दिये गए प्रस्तावों की स्वीकृति।
  • वार्ड 15 पटवारी कार्यालय के सामने अटल परिसर स्थापना का निर्माण किया जाएगा।
  • पटवारी कार्यालय के पीछे सामुदायिक भवन प्रथम तल काव्यांश भवन निर्माण पर निर्णय।
  • शहर इंदिरा मार्केट की जर्जर दुकानों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया

यह भी पढ़ें – अवैध उत्खनन रोकने टास्क फोर्स गठन करने के निर्देश, कलेक्टर ने अफसरों से कहा-नियमित पेट्रोलिंग करते रहें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular