महासमुंद के गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. नगर के गौरव गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर चोरी के मामले में सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को लीलाधर ध्रुव पिता बैशाखू ध्रुव (39 वर्ष) निवासी कोना ने बताया कि मैं भलेसर रोड में स्थित गौरव गैस एजेंसी के गोदाम में पिछले 06 महीने से चौकीदारी का काम करता हूं। गोदाम के कैम्पस में ही बने कमरे में अपनी पत्नी के साथ रहता हूं। 17 जून की रात करीब 2.30 बजे कमरे के बाहर से कुछ आवाजें आ रही थी। जब मैं चेक करने के लिए कमरे से बाहर निकला तो देखा कि बाउंड्रीवाल के पास दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे जो वहां पर खड़ी गोदाम की गाड़ियों से सिलेंडर निकालकर दीवार के दूसरी ओर रख रहे थे। अंधेरे में मैं उन्हें ठीक से देख नहीं पाया।

जब मैने शोर मचाया तो मेरी पत्नी भी कमरे से बाहर आ गई, हम लोगों को देखकर दोनों अज्ञात व्यक्ति दीवार कूदकर वहां से भाग गए। जब मैने गाड़ी के पास में जाकर सिलेंडरों की गिनती किया तो इंडेन कम्पनी के 05 भरे हुए सिलेंडर कम थे ,जिनकी कीमती लगभग 15000 रूपये है। इसकी सूचना मैने फोन के माध्यम से गैस एजेंसी के मालिक पंकज चंद्राकर को दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें –  बागबाहरा के किराना दुकान में चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version