Crime Investigation : महासमुंद. बुधवार को पुलिस ने दो मामलों के लेकर खुलासा किया। पहला मामला जादू टोना के शक में महिला की हत्या किए जाने का और दूसरा शादी घर से हजारों रुपए के गहने चोरी करने का है। इन मामलों में पुलिस ने हत्या के मामले में एक और चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बीते दिनों पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम रायमुड़ा में एक महिला की हत्या हुई थी, जिसे लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया आरती निषाद पति ओमकार निषाद (23 वर्ष) निवासी ग्राम भोथली जिला दुर्ग की एफआईआर में बताया था कि 28 अक्टूबर की रात 10.30 बजे से 29 अक्टूबर की रात 1.30 बजे के मध्य उसकी मां खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि मामले में 12 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी जीतराम निर्मलकर पिता रामनारायण निर्मलकर (22 वर्ष) निवासी ग्राम झाखरमुड़ा थाना पटेवा जिला महासमुंद से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल उसके साथ आए दिन गाली गलौज करती थी और वह जब अपने बच्चो के लिए मृतका की दुकान से जब भी सामान खरीद कर घर ले जाता था तो उसके बच्चे तबियत खराब हो जाती थी। आरोपी ने मृतका पर जादू टोने का शक करते हुए खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार कत्तल जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
फर्जी दुल्हन ने लूट लिए 70 हजार के गहने, 4 आरोपी गिरफ्तार
इधर दूसरे मामले में पुलिस ने शादी घर से चोरी खुलासा करते हुए बताया कि रकम लूटने की नीयत से छद्म दुल्हन और उसके साथियों के द्वारा साजिश रची गई थी। जिसके तहत आरोपियों द्वारा ममता पटेल फर्जी नाम के साथ प्रार्थी की शादी 25 फरवरी 2024 को राधा स्वामी मंदिर सुहेला ओडिशा में कराई गई। इस शादी के एवज में प्रार्थी से तीन लाख रुपए लिए गए। शादी के पश्चात आरोपी ममता पटेल दुल्हन बनकर प्रार्थी के घर आई और मौका देखकर उपहार स्वरूप मिले सोने का लॉकेट एवं चांदी का मंगलसूत्र, चांदी का पायल, एक मोबाइल फोन, कुल कीमत 70,000 रुपए को लेकर भाग निकली। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना बसना में अपराध धारा 419, 420, 406, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की खोजबीन करने के लिए तकनीकी सहायता ली और ओडिशा व छत्तीसगढ के कई संभावित जगहों पर छापेमारी की गई । इस दौरान पता चला कि मास्टर माइंड आरोपी गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश पिता अनामा सुनानी निवासी डुगरीगुडा जिला बलांगीर ओडिश और दुल्हन ममता सराफ उर्फ ममता पटेल (फर्जी नाम) पिता पूर्णा बाघ (30 साल) निवासी डोंगरीगुडा जिला बलांगीर ओडिशा को 12 नवंबर को खपराकोल बलांगीर नक्सल प्रभावित इलाके में छिपे हुए हैं। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर भंवरपुर चौकी लाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश से मोबाईल फोन एवं ममता बाघ उर्फ ममता पटेल के द्वारा पेश करने पर पहने हुए सोने एवं चांदी के गहनों को जब्त किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों के दो अन्य साथी सुदामा पटेल पिता बरत राम पटेल (60 साल) निवासी ग्राम बड़ेगोटला जिला सारंगढ़ और गोरखनाथ दास पिता उदराज दास (40 साल) झिलापाली जिला झारसुकड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें – पंचायत सचिव के घर से 20 हजार रुपए की चोरी