कलेक्टर ने मुख्यमंत्री साय के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार 18 जनवरी को महासमुंद में प्रस्तावित स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में आज सुबह कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जनप्रतिनिधियों ने शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही हेलीपैड पर की जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने मंच व्यवस्था के साथ विशिष्ट व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की जगह का भी अवलोकन किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। अन्य आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। इस अवसर पर जिला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

बता दें कि स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जनवरी को देशभर के 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में महासमुंद में शामिल होंगे। इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे एवं लाभार्थी कार्डधारकों के साथ संवाद भी करेंगे। इसके तहत जिला स्तर पर स्वामित्व योजना कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल भी शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now