टीएल बैठक से नदारद अधिकारियों पर कलेक्टर नाराज, नोटिस जारी कर 3 दिनों में मांगा जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरिया. टीएल बैठक के दौरान नदारद अधिकारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विभागों के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर अपनी प्रतिउत्तर देने के निर्देश दिए गए है।

गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा (टीएल) की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रेशम विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा करते हुए कलेक्टर लंगेह ने उक्त विभागों के अधिकरियों के अनुपस्थिति तथा आधा-अधूरी जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त की थी तथा इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इन अधिकारियों से मांगा जवाब

कलेक्टर ने रेशम विभाग के सहायक संचालक एस.एन. सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर, सोनहत बलवंत सिंह, श्रेष्ट मिश्रा के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सेंगर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज खलखो, परियोजना अधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती सरस्वती डे तथा सोनहत के श्रीमती शशि जायसवाल को अनुपस्थित तथा संबंधित योजनाओं की समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version