सूर्य ग्रहण और शनि गोचर 2025 (Surya Grahan aur Shani Gochar 2025): अगले साल 2025 को आने में अब ज्यादा दिन नहीं है। नए साल यानी 2025 में कई दुर्लभ और शुभ संयोग बनेंगे। इस संयोग का प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2025 में शनि गोचर और सूर्य ग्रहण (Shani Gochar and Surya Grahan 2025) एक ही दिन होने जा रहा है। पंचांग के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को होगावहीं, इस दिन शनि देव भी राशि परिवर्तन करेंगे, इस संयोग के चलते राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं, किस्मत चमक सकती है। आइए यहां जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां –
कब लगेगा सूर्य ग्रहण?, तिथि और समय
नए साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा। यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, इसकी शुरुआत 29 मार्च को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट पर होगी और सायं 06 बजकर 16 मिनट पर यह पूरा होगा। बता दें कि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा और न ही इसका सूतक काल यहां मान्य होगा। वहीं साल 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा।
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का संयोग से इन राशियों की किस्मत चमकेगी
मिथुन राशि (Gemini )
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि गोचर और सूर्य ग्रहण लाभकारी साबित होने की संभावना है। कारोबारियों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। जिससे उनकी आर्थिक समस्या दूर हो सकती है। युवा जातकों को मेहनत का परिणाम मिलने वाला है। आपकी किस्मत के तारे चमकने वाले हैं। नौकरी करने वाले लोगों की कार्यक्षेत्र में उनके काम को लेकर प्रशंसा होने वाली है। आपके कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के संयोग बन रहे हैं। वहीं छात्रों को परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त हो सकती है।
धनु राशि (Sagittarius)
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का वाला संयोग धनु राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है। जॉब करने वाले लोगों को कार्यक्षेत्र पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको इस दौरान नई चीजें सीखने को मिलेंगी। वहीं आपको कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान भी प्राप्त होगा। आप कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। इस राशइ के जातकों की सेहत भी अच्छी रहेगी।
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का होने वाला संयोग फलदायी साबित सकता है। संपत्ति को लेकर चल रहे मामले सुलझेंगे। आपको पूर्व के निवेश से धन प्राप्त हो सकता है। वहीं करियर को लेकर चल रही चिंता दूर हो सकती है। नौकरी प्रमोशन भी होने की संभावना है। आपको एकाएक धन लाभ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Gajkesari Yog 2025: नए साल में बनेगा गजकेसरी योग, इन राशियों को मिलेगी जॉब, कारोबार में तरक्की