वाहन कंपनी Komaki Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, Komaki Flora को दोबारा पेश किया है। इस स्कूटर कीमत 69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्लासिक लुक लोगों को काफी पसंद आने वाला है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। यहां जानते हैं इसके बारे में।
बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Flora में 3000W लिथियम आयन फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) बैटरी दी गई है। स्कूटर में इस बैटरी को न केवल एफिशिएंसी के लिए दिया गया है। ये सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर है। ये डिटैचबल और हीटप्रूफ है। एक बार फुल चार्ज में ये स्कूटर में 85 से 100 किलोमीटर तक रेंज दे सकता है।
डिजाइन की बात करें तो Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी क्लासिक है। क्लासिक लुक वाला स्कूटर होने के बाद भी इसमें आज के राइडर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर बेहतरीन व आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
आधुनिक फीचर्स
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फ-डायग्नोस्टिक मीटर, एन्हांस्ड कंफर्ट के लिए एडिशनल बैकरेस्ट और पार्किंग और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसमें पर्याप्त बूट स्पेस भी मौजूद है। Komaki Flora को ग्राहकों को जेट ब्लैक, गार्नेट रेड, स्टील ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है। सेफ्टी की बात करें तो फ्लोरा में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। ऐसे में राइडर्स को इस स्कूटर को चलाते वक्त सिक्योरिटी मिलेगी।
Thar के पैर उखाड़ने Jeep ला रही दमदार ऑफ रोड SUV, शानदार लग्जरी फीचर्स