महासमुंद. बसना के एक कारोबारी के वाहन से 2 लाख रुपए से ज्यादा का सिगरेट, पान मसाला चोरी होने की घटना सामने आई है। कारोबारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बसना के अनाज कारोबारी अंकुश अग्रवाल पिता चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई को महेन्द्रा जायो 3200 क्रमांक CG06GW8221 में अपना अनाज व आदेश अग्रवाल का 04 कार्टून जिसमें सिगरेट व पान मसाला को रात 10.00 बजे डुमरतराई रायपुर से लोड कर 16 जुलाई की सुबह करीबन 4 बजे पहुंचा और अपने नब्या ट्रेडर्स के सामने वाहन को खड़ा करके घर चला गया।
यह भी पढ़ें – पति को बचा रही महिला के साथ आरोपी ने की अश्लील हरकत, कपड़े फाड़े और झूठे केस में फंसाने की धमकी
प्रार्थी ने बताया कि सुबह 7.30 बजे के आसपास मैं अपनी दुकान को खोलने के लिए गया तो देखा वाहन के तिरपाल में बंधी रस्सी कटी हुई थी। तिरपाल को उठाकर देखा तो गाडी में लोड आदेश अग्रवाल का 04 कार्टून जिसमें किंग सिगरेट 02 पूड़ा कीमत 6110 रुपए, लिबर्टी सिगरेट 01 पेटी कीमत 49800 रुपए, वाईट फ्लेक सिगरेट 12 पूड़ा कीमत 37920 रुपए, गोल्ड फ्लेक सिगरेट 12 पूड़ा कीमत 51000 रुपए, ब्लेक फिल्टर सिगरेट 05 पूड़ा कीमत 6575 रुपए, क्लोमिक्स सिगरेट 02 पूड़ा कीमत 6220 रुपए, कांम्पेक्ट सिगरेट 10 पूड़ा कीमत 15150 रुपए, इंडिमेंट सिगरेट 10 पूड़ा कीमत 16920 रुपए, टोटल एक्टिव सिगरेट 15 पूड़ा कीमत 14400 रुपए, पान पराग पान मसाला 01 पेटी कीमत 26600 रुपए, बाबा इलायची 02 बैग कीमत 6700 रुपए कुल कीमत 237395 रुपए भरा हुआ था, को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।