महासमुंद. तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार की मौत हो गई। ग्राम पचरी कुल्हरिया के बीच हुए इस रोड एक्सीडेंट के मामले में पटेवा पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 106 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GZ 0597 के चालक द्वारा वाहन तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर रविशंकर दीवान के बाइक CG 06 GW 0512 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मृतक रविशंकर के सिर में चोट आई और उसकी मौैत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक रविशंकर के पिता देवकुमार दीवान पिता हरीराम दीवान (52 वर्ष) निवासी ग्राम केरामुड़ा ने बताया कि मेरा बेटा रविशंकर दीवान छत्तीसगढी फिल्म में काम करता है। वह आज से 4-5 दिन पहले फिल्म की शूटिंग करना है बताकर अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GW 0512 से जांजगीर-चांपा जा रहा हूं बताकर निकला था।
उन्होंने पुलिस को आगे बताया कि रविशंकर ने 6 जुलाई को मोबाइल पर कॉल कर मुझे कहा कि ग्राम खोपली बागबाहरा से दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गांव केरामुड़ा आ रहा हूं। रात को 12-1 बजे करीबन थाना पटेवा के डायल 112 के कर्मचारियों के द्वारा मेरे घर आकर सूचना दी गई कि तुम्हारे लड़के रविशंकर का ग्राम पचरी कुल्हरिया रोड में एक्सीडेन्ट हो गया है। तब मैं अपने परिवार के साथ घटना स्थल पर पहुंचा, लेकिन मैं देख नहीं पाया। मेरे बड़े बेटे हीरालाल दीवान ने बताया कि रविशंकर दीवान के सिर में चोट लगी है और एवं उसका मो. सा. क्र. CG 06 GW 0512 के सामने क्षतिग्रस्त हो गया हैं। तब मैंने अपने परिवार के साथ उसे डायल 112 के माध्यम से CHC पिथौरा उपचार कराने लेकर आया, जहां डॉक्टर द्वारा चेक कर मेरे लड़के रविशंकर दीवान की मृत्यु होना बताया गया।
यह भी पढ़ें – बाइक को धीरे चलाने कहा तो पति ने पत्नी को पटक दिया और मारपीट की