CG Accident: धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना जिले के भखारा क्षेत्र के कोलियारी मोड़ के पास उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार कार चलती ट्रक में जा घुसी। जिसमें कार सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहद मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त बोरझरा निवासी धर्मेंद्र साहू (22 वर्ष) और लिकेश साहू (17 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों रायपुर स्थित रिश्तेदार के घर से वापस अपने गांव बोरझरा लौट रहे थे, इसी दौरान वे भखारा में कोलियारी मोड़ के पास ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना के शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें – आठ लोगों ने रात में बुजुर्ग महिला के घर मचाया उत्पात, पुलिस टीम पहुंची तब मिली राहत