Chhattisgarh महासमुंद (छत्तीसगढ़). ग्राम केरामुड़ा के एक व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के सामानों सहित करीब 1 लाख 95 हजार रुपए की चोरी की घटना हुई है। घटना की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई गई है।
घटना को लेकर प्रार्थी नीलांबर बेहरा पिता लिंगराज बेहरा ने बताया कि मैं ग्राम केरामुडा में रहता हूं। खेती किसानी का काम करता हूं। हम लोग तीन भाई हैं और अलग अलग रहते है। तीनों का मकान आसपास में है। मेरा छोटा भाई अरूण कुमार बेहरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से करीबन 15 दिन पूर्व अपने मकान में ताला बंद कर इलाज कराने बलांगीर ओडिशा गया है। जिसके घर की देखरेख मैं करता हूं 4 मई के रात्रि करीबन 10-00 बजे अरूण के मकान जिसमें ताला लगा था जिसे देखकर मैं अपने घर सोने चला था कि दूसरे दिन 5 मई को सुबह 06 बजे जाकर देखा तो मेरे भाई अरूण बेहरा के मकान के बाहर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था।
यह बात मैने अपने परिवार वालों को बताई और परिवार एवं अन्य लोगों के साथ अंदर जाकर देखा तो कमरा का ताला भी टूटा हुआ था तथा कमरे अंदर का सामान बिखरा हुआ था, आलमारी भी खुला है। चोरी हो जाने की शंका होने पर मेरे छोटे भाई अरूण कुमार बेहरा से फोन से बात कर घटना के बारे में बताया। इस पर भाई बहू शोभा बेहरा ने बताया कि कि कमरा अंदर के अलमारी में सोने का हार, टाप, नथनी पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 25 ग्राम एवं चांदी का पैरपट्टी पांच जोड़ी, कमरपट्टी एक नग पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 170 ग्राम एवं नगदी रकम 35,000 रुपए रखे थे। इसके बाद हम लोगो के द्वारा तलाशने पर उक्त ज्वेलरी सामान एवं नगदी रकम आलमारी अंदर नहीं था तथा किचन के साथ रखा LED TV भी नहीं था।
यह भी पढ़ें – CG News : किराना दुकान और गोदाम से 45 हजार के सामान की चोरी
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उक्त सामानों को कोई अज्ञात चोर मेरे छोटे भाई अरूण कुमार बेहरा के मकान का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर सोने का हार, टाप, नथनी पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 25 ग्राम कीमत 1,20,000 रुपए एवं चांदी का पैरपट्टी पांच जोडी, कमरपट्टी एक नग पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 170 ग्राम कीमत 30,000 रुपए, एक नग पुरानी LED TV कीमती 10,000 रुपए एवं नगदी रकम 35,000 रुपए कुल 1,95,000 रुपए को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है।