छत्तीसगढ़ : दिल्ली में पीएम मोदी से मिले साय, इन बातों पर हुई चर्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

मुलाकात के दौरान सीएम श्री साय ने पीएम मोदी को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047  ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है, इस डॉक्यूमेंट को एक नवंबर को  राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को दी।

नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है।

इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के 300 से ज्यादा श्रमिकों के लिए एक-एक लाख रुपए की स्वीकृति, ऐसे मिलेगा लाभ

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version