Chhattisgarh Election 2023: अंबिकापुर. आज सुबह जब लोग मतदान करने इस केंद्र पर पहुंचे तो सहसा ठिठक गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां के एक आदर्श मतदान केंद्र को छठ पूजा की थीम पर बनाया गया था।
सूर्य की आराधना का महापर्व छठ पूजा आज से शुरु हो रहा है। नहाय खाए के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी। इसे लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण की वोटिंग भी चल रही है। इधर छठ की झलक चुनाव में भी देखने को मिल रही है। अंबिकापुर में छठ पूजा थीम पर आधारित आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्र की सजावट देख वोटर भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
सरगुजा कमिश्नर शिखा सिंह राजपूत, कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर कॉलेचज में छठ पूजा थीम पर सुसज्जित आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 125 में मतदान की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही इस मतदान केंद्र में बनाए गए मेरा वोट मेरा भविष्य सेल्फी ज़ोन में सेल्फी लेकर लोगों से वोटिंग की अपील की।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों में तापमान बढ़ेगा, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा