Chhattisgarh Election 2023: रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व CM डा. रमन सिंह आज राजनांदगांव से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। वहीं आचार संहिता लगने के बाद गृहमंत्री शाह की रमन के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में पहली सभा होगी। सोमवार को रमन सिंह के साथ डोंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर, डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता साहू भी नामांकन दाखिल करेंगी।
इसे वृहद नामांकन रैली के रूप में आयोजन करने के लिए स्टेट स्कूल मैदान में बड़ी रैली में हजारों लोगों की भीड़ के एकत्रित की जा रही है। जहां शाह की सभा होगी।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा
गृहमंत्री शाह सुबह 11:45 बजे रायपुर के माना विमानतल पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होगा, जिसमें पहले चरण में बस्तर के 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की आठ सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा।
CG Election 2023 Congress Candidates 1st List : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की