रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक 30 दिसंबर को अपरान्ह 3.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है।
सोमवार को छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार इस साल यानी 2024 में अंतिम कैबिनेट बैठक करने जा रही है। नया साल आने के पहले जनहित को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बैठक 30 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में होगी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विकास और जनहित से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।