च्वाइस सेंटर संचालक से करीब 20 हजार रुपए की ठगी, रकम ट्रांसफर कराने के बाद नगद देने में आनाकानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. च्वाइस सेंटर संचालक से एक व्यक्ति ने करीब 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। बलौदा थाने में संचालक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि रेशम यादव पिता मकरध्वज यादव निवासी ग्राम नवागांव का ग्राम बलौदा में प्रणय कम्प्यूटर एवं डिजिटल सेवा केंद्र के नाम से च्वाइस सेंटर है। 29 जुलाई को विभीषण छत्तर निवासी खम्हारपाली उसके च्वाइस सेंटर में आया और बोला कि 19800 रुपए फोन पे कर दो, मैं आपको नगद पैसा दे रहा हूं कहकर एक थैला दिखाया जो पैसे के आकार में बना था।

पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति के कहने पर उसने मोबाईल नंबर से 3 बार में क्रमश: 7900 रुपए, 1000 रुपए, 9900 रुपए और उसके साथ काम करने वाले भीष्मदेव बरिहा के मोबाईल नंबर के माध्यम से आरोपी के मोबाईल नंबर में 1000 रुपए कुल 19800 रुपए राशि को ट्रांसफर किए गए। उसके बाद जब च्वाइस सेंटर संचालक ने नगद रुपए मांगे तो देने में आना कानी करने लगा एवं मेरे घर में चलो पैसे देता हूं कहकर बहानेबाजी करने लगा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है

यह भी पढ़ें – बाबू की नौकरी दिलाने के नाम पर रोजगार सहायक से 5 लाख की ठगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now