CG News: महासमुंद (छत्तीसगढ़). अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बैंक खाते से ट्रांजेक्शन कर 3.35 लाख रुपए निकाल कर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
सिटी कोतवाली पुलिस को शिकायत करते हुए प्रार्थी प्रियंक पांडेय पिता देवेंद्र पांडेय निवासी वार्ड नं0 13 गुरुनानक वार्ड बस्ती पारा महासमुंद ने बताया कि मेरे साथ दिनांक 05.10.2023 से 17.10.2023 के बीच मेरे केनरा बैंक के खाता क्र0 526********** से कुल 335000 रूपये की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे मर्जी के विरूध्द ट्रांजेक्शन कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है।
प्रार्थी ने आगे बताया कि मैं सृजन वेलफेयर सोसायटी के नाम से NGO चलाता हूं दिनांक 27.09.2023 को अपने परिवार के साथ मैहर गया था 14.10.2023 को जब मुझे पैसे की जरूरत पड़ी तो अपने केनरा बैंक के एकाउंट को मोबाईल से खोलने पर सीजन एक्सपायर होना बताया। उसके बाद 15.10.2023 को बैंक के कस्टमर केयर में सम्पर्क करने पर पता चला कि मेरे केनरा बैंक के खाता से दिनांक 05.10.2023 से दिनांक 15.10.2023 तक कुल करीबन 88 बार अलग-अलग समय में कुल रकम 335000 रुपए का मेरे मर्जी के विरूध्द ट्रांजेक्शन हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे कैनरा बैंक के खाते से बिना जानकारी के कुल 335000 रूपये की धोखाधड़ी कर मुझे आर्थिक नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – कार ने बाइक को मारी टक्कर, बारात से लौट रहे युवक की मौत, 2 घायल