CG News : रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने आईपीएल (IPL) मैच में सट्टा लगाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंदिर के पास आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल व नगद रकम बरामद किया है।
पुलिस की एंटी क्राईम एंड सायबर यूनिट टीम ने सूचना मिलने पर न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर स्थित मंदिर के पास ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की। एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कमलेश गंगवानी व रवि गंगवानी निवासी न्यू राजेन्द्र नगर का निवासी होना बताया। आरोपियों के पास से 2 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम कीमत लगभग 30,000 रूपये जब्त किया गया है। इनके विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. काली उर्फ कमलेश गंगवानी पिता स्व. थावर दास गंगवानी (43 साल), निवासी जनता क्वाटर म.नं. 9 महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
2. रवि गंगवानी पिता स्व.थावर दास गंगवानी (37 साल) निवासी जनता क्वाटर म.नं. 9 महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी से कही बड़ी बात