CG News : महासमुंद (छत्तीसगढ़) . जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत सराईपाली बरोली रोड पर स्कूल बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रार्थी सीताराम पटेल पिता पीलाराम पटेल ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम कंचनपुर में रहता हूं और ग्राम जेराभरन में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हूं। उसने बताया कि 18 अप्रैल को घर से रात्रि करीबन 9.00 बजे मेरा भतीजा राम प्रसाद पटेल अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 K 5854 में कंचनपुर सांकरा से पिपलीपाली ईंट रचने निकला था। इस दौरान उसके अन्य साथी रामनाथ पटेल, खेमलाल पटेल, डिग्रीलाल पटेल के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल में सवार थे।
प्रार्थी ने बताया कि रात्रि करीबन 9.40 बजे ग्राम सराईपाली बरोली रोड के पास पहुंचने पर बरोली तरफ से आ रही पीले रंग की स्कूल बस क्रमांक CG06 H 0109 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे भतीजे की बाइक क्रमांक CG 06 K 5854 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मेरे भतीजा रामप्रसाद पटेल वहीं गिर गया, इस ठोकर से मेरे भतीजे के सिर एवं दोनों पैर में चोट आई। उसे एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु शासकीय अस्पताल बसना लाया गया। जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर ले जाते समय साल्हेतराई बांध के पास पहुंचे थे तभी मेरे भतीजे की मौत हो गई। पुलिस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें – CG News : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, सरायपाली क्षेत्र की घटना, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज