CG News : महासमुंद. बाइक को कट मारकर चलाने का विरोध करने पर एक युवक से मारपीट की घटना सामने आई है। प्रार्थी ने महासमुंद थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को प्रार्थी योगेश डहरिया पिता झगरू डहरिया ने बताया कि मैं ग्राम खट्टी में रहता हूं और वेल्डिंग का काम करता हूं। 28 अप्रैल को हिच्छा जंगल से अपने दोस्त देवानंद पटेल एवं डोमन पटेल के साथ पैदल आ रहा था। तभी खट्टी की ओर से गांव के घनश्याम मेहर एवं वैद्यनाथ मेहर अपने बाइक से जा रहे थे। वे लोग हमारे बगल से बाइक को कट मारते गये, जिन्हें हम लोगों ने देखकर गाड़ी चलाओ कहा, तब वे लोग हम लोगों को गालियां देते हुए विवाद करने लगे।
इसके बाद हम लोग गांव आकर प्रेमलाल साहू के किराना दुकान के सामने खड़े थे तभी आरोपी घनश्याम मेहर और वैद्यनाथ मेहर अपने चचेरा भाई मोतीलाल मेहर एवं विनोद मेहर को बुलाकर लाठी डंडा एवं एक लोहे का राड लेकर आये एवं चारों ने एक राय होकर गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा एवं एक लोहे के राड से मुझे मारने लगे। इस दौरान भयभीत होकर मेरा दोस्त देवानंद पटेल एवं डोमन पटेल भाग गये। मारपीट से मेरे सिर में चोट लगी, साथ ही दोनो हाथ एवं दोनो पैर में भी चोटे आई, जिससे मैं वही गिर गया। इसके बाद मेरे पिताजी झगरू राम डहरिया ने आकर बीच बचाव किया तो सभी आरोपी उनके साथ भी मारपीट करने लगे। बाद में मेरे पिताजी एवं दोस्त मुझे उठाकर जिला अस्पताल महासमुंद लेकर आये। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- CG News : बागबाहरा में युवक के साथ मारपीट, पुरानी रंजिश का मामला, सिर पर आई चोट