CG : महासमुंद (छत्तीसगढ़). जमीन विवाद में दो भाइयों के विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें बड़े भाई और उसके बेटे मिलकर छोटे भाई से जमकर मारपीट की। इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली महासमुंद में दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट लिखाते हुए प्रार्थी दयालूराम साहू पिता रामू साहू ने बताया कि मै ग्राम भलेसर में रहता हूं, रोजी मजदूरी का काम करता हूं। मेरी पैतृक जमीन ग्राम भलेसर में है। करीब 20 साल पहले मैं अपने पैतृक जमीन में से कुछ जमीन को गांव के सार्वजनिक भवन के लिये दान में दिया हूं। उसी सार्वजनिक भवन से लगी जमीन पर मेरा कब्जा है। जिस पर मैं एवं मेरे परिवार के लोग साग भाजी एवं गोबर थापने का काम करते आ रहे है।
प्रार्थी ने बताया कि कल 8 मई की सुबह 7 बजे मै अपने घर के बाहर परछी में बैठा था, तभी मेरा बडा भाई बलदेव साहू और उसका लडका नेहरू साहू मेरे पास आये और बोलने लगे कि सार्वजनिक भवन से लगी जमीन मेरे हिस्से की है। इस जमीन से आप अपना कब्जा हटा लो।
इस पर मैने कहा कि हमारा पैतृक संपत्ति का बंटवारा आज से करीब 20 साल पहले हो गया है, अब इस जमीन को अपना क्यों बोल रहे हो। मेरे ऐसा कहने पर आरोपी बलदेव साहू और उसका लड़का नेहरू साहू मुझे गालियां देने लगे। जब मैने गाली देने से मना किया तो मुझे हाथ मुक्का से मारने लगे और जमीन पर पटक दिये। बलदेव साहू एवं नेहरू साहू के द्वारा मारने से मेरे दाहिने पैर की जांघ एवं दांत टूटा है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- देर रात घर लौटने वाले रहें अलर्ट! अज्ञात लोग बाइक रोककर कर रहे मारपीट