CG Govt Job: जिला एवं जनपद स्तर पर संविदा रिक्त पदों की कौशल परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Govt Job: बेमेतरा. जिला एवं जनपद स्तर पर संविदा रिक्त पदों के (सहायक प्रोग्रामर-01, विकासखण्ड समन्वयक-01, तकनीकी सहायक-04, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर-02, लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-03 का 01 पद) की भर्ती हेतु 25 सितंबर 2024 को वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 10.10.2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

जिसके लिए आवेदकों की पात्र/अपात्र सूची को जिले की वेबसाईट (Website)में अपलोड कर दिनांक 28.10.2024 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गयी थी।

संबंधित कैंडिडेट्स से पदवार प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण चयन समिति द्वारा किए गए परीक्षण उपरांत पदवार दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची को जिले की वेबसाईट पर दिनांक 04.11.2024 को अपलोड कर मेरिट सूची पर दावा-आपत्ति दिनांक 08.11.2024 तक आमंत्रित किया गया था।

मेरिट सूची के संबंध में प्राप्त दावा-आपत्ति का चयन समिति के द्वारा किए गए परीक्षण उपरांत दावा-अपात्ति निराकरण, अंतिम मेरिट सूची एवं अंतिम मेरिट सूची अनुसार 1:15 के अनुपात में कौशल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की वर्गवार/पदवार सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर की गयी है।

संबंधित अभ्यर्थियों से पदवार प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण चयन समिति द्वारा किए गए परीक्षण उपरांत पदवार दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची को जिले की इसी वेबसाईट पर की गयी है।

मेरिट सूची के संबंध में प्राप्त दावा-आपत्ति का चयन समिति के द्वारा किए गए परीक्षण उपरांत दावा-अपात्ति निराकरण, अंतिम मेरिट सूची एवं अंतिम मेरिट सूची अनुसार 1:15 के अनुपात में कौशल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की वर्गवार/पदवार सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाईट पर किया गया है।

उपरोक्तानुसार कौशल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ पी.जी. भवन, शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) में दिनांक 11.11.2024 को समय सुबह 9:00 बजे से दस्तावेज सत्यापन के लिए एवं कौशल परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में पृथक या व्यक्तिगत रूप से कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। अनुपस्थिति की स्थिति में उम्मीदावारी निरस्त मानी जावेगी।

इंटरव्यू लिए जाने वाले पदों हेतु तिथि, समय एवं स्थान क्लेक्ट्रेट जिला बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 1 (कलेक्ट्रेट चेम्बर) में होगा। तकनीकी सहायक (अंतिम मेरिट सूची सिविल के स.क्र. 01 से 30 तक के अभ्यर्थी) दिनांक 13.11.2024 सुबह 11:00 बजे से, तकनीकी सहायक (अंतिम मेरिट सूची सिविल के स.क्र. 31 से 45 तक के अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति श्रेणी के सरल क्रमांक 45 के बाद के 15 अभ्यर्थी)विकासखण्ड समन्वयक (अंतिम मेरिट सूची के शुरूआत के 15 अभ्यर्थी) 14.11.2024 सुबह 11:00 बजे से और सहायक प्रोग्रामर (अंतिम मेरिट सूची के शुरूआत के 15 अभ्यर्थी) 18.11.2024 सुबह 11:00 बजे से होगा।

ये भी पढ़ें – वर्ष 2025 के लिए छत्तीसगढ़ में सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश के तिथियों की घोषणा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now