CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने का आज अंतिम दिन था। आज की सबसे बड़ी चौंकाने वाली घटना यह रही कि अंतिम समय में जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन जमा कर चौंका दिया है।
गौरतलब है कि दुर्ग जिले की पाटन सीट से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने उनके भतीजे विजय बघेल को उतारा है, जो सांसद भी हैं। अब अमित जोगी के यहां से फार्म भरने से छत्तीसगढ़ की यह सीट हाईप्रोफाइल हो गई है।
चाचा-भतीजे की टक्कर होने से यहां का चुनाव पहले से ही रोचक था, लेकिन अब अमित जोगी के नामांकन भरने के बाद यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने की संभावना है।
अमित जोगी (Amit Jogi) ने नामांकन भरने के दौरान कहा कि मैंने आज पाटन से अपना नामांकन भरा है। यह चुनाव मैं भूपेश बघेल के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। अमित जोगी ने अपने समर्थकों के साथ दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचकर पाटन विधानसभा से फार्म भरा है।