महंगाई भत्ता: केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि पर मुहर लग गई है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि के साथ इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।
महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगी मुहर
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 18 अक्टूबर, 2023 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें महंगाई भत्ते के बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने की सैलरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगी। जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर महीने के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। Chhattisgarh Election 2023: अमित शाह की आज छत्तीसगढ़ में सभा
दिवाली से पहले खुशखबरी
15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। 24 अक्टूबर को दशहरा है और अगले महीने 12 नवंबर 2023 को दिवाली है। ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।