महासमुंद. झाड़ी में मिले नवजात शिशु के शव मामले में सिटी कोतवाली थाने में पीएम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने जांच विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 9 नयापारा महासमुंद में 10 जनवरी 2024 को झाड़ी के पास एक मानव शिशु (नर भ्रूण) का शव होने की सूचना मिली थी। इसके बाद महासमुंद थाने मर्ग कायम कर जांच शुरू करते हुए अज्ञात नवजात शिशु (भ्रूण) के शव का विधिवत पंचनामा कार्रवाई कर डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर से पीएम कराया गया।
पुलिस ने बताया कि मर्ग जांच पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मानव शिशु (नरभ्रूण) की मृत्यु उसके जन्म से पूर्व या पश्चात या जन्म के दौरान में हुई हो, ऐसे शिशु के जन्म एवं मृत्यु को छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को नयापारा खुला मैदान झाड़ी में लावारिश स्थान पर फेंका गया होगा। मामले में धारा 318 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें – बच्चे को किडनैप करने वाला गिरफ्तार, पुरी ले जाने के फिराक में था आरोपी