महासमुंद. ग्राम कुरमाडीह में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है और 3 आरोपियों के गिरफ्तार किया है। इस मामले में 9 अगस्त को प्रार्थी सहदेव भोई की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
पुलिस ने मामले को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि विवेचना के दौरान संदिग्ध अलेख विशाल पिता नारद विशाल (60 साल) निवासी सांकरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी ने आलेख ने बताया कि वशिष्ठ वर्गे ने उसका मोबाइल और 5000 रुपए चोरी कर लिया था। यह बात मैने अपने साथी लोकेश राणा पिता जगन्नाथ राणा ( 29 साल) निवासी सांकरा एवं छेद राम दीवान पिता कुंवर सिंह दीवान (54 साल) निवासी सांकरा को बात बताई।
यह भी पढ़ें – महासमुंद के अयोध्या नगर में लाखों की चोरी
इसके बाद तीनों ने मिलकर वशिष्ठ को लाठी, डंडा, हाथ व पैर से मारपीट किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।