Monday, December 23, 2024
HomeChhattisgarh420 बोला है कहकर डायस पर चढ़ा और...यह है नायब तहसीलदार से...

420 बोला है कहकर डायस पर चढ़ा और…यह है नायब तहसीलदार से मारपीट मामले में एफआईआर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. झलप के नायब तहसीलदार के साथ मारपीट का मामला दिनभर सुर्खियों में रहा। अपने साथ हुई घटना को लेकर नायब तहसीलदार युवराज साहू ने पटेवा थाने में एफआईआर कराई है।

पुलिस को उप तहसील झलप में नायब तहसीलदार युवराज साहू पिता नारायण साहू (36) ने बताया कि 8 जुलाई को अपने न्यायालय उप तहसील झलप में अपने डायस में बैठकर राजस्व प्रकरण का निराकरण कर रहा था। शासकीय पदीय कर्तव्य के निर्वहन के दौरान करीब दोपहर 12 बजे दिन में आरोपी कुलप्रीत सिंह पिता गुरदीप सिंह निवासी छिलपावन मेरे कार्यालय में आकर मुझे अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे 420 बोला है कहकर मुझे चप्पल फेंककर मारा और मेरे डायस में चढ़ गया।

इसके बाद मेरा कालर पकड़कर हांथ झापड़ से मारपीट किया तथा मुझे जान से मार दूंगा बोलकर गला पकड़कर दबा रहा था। तभी मेरे कार्यालय में पदस्थ श्रीमती पृथ्वी अजय, पूजा कंवर (सहायक ग्रेड 3) एवं उपस्थित कोटवार उषा बाई छात्रे ग्राम गुड़ेलाभांठा तथा तहसील न्यायालय में उपस्थित अन्य कोटवार तुलाराम मोंगरे ग्राम मुनगासेर, ग्रामीण तुलाराम चन्द्राकर निवासी झलप बीच बचाव किये।

प्रार्थी ने बताया कि यदि ये लोग बीच बचाव नहीं करते तो कुलप्रीत सिंह मुझे मारपीट कर गंभीर क्षति पहुंचा देता तथा जिस तरह से गले को दबाया गया था तो निश्चित रूप से मैं हत्या का शिकार हो जाता। उसके मारपीट करने से मेरे गला, गाल में एवं पीठ में चोंट आई है मेरा पहना हुआ शर्ट भी फट गया है। उन्होंने बताया कि मेरे न्यायालय के कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ उसमें भी उक्त घटना रिकार्ड हुई होगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 121(1), 132, 221, 296, 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह है एफआईआर

FIR 5

यह भी पढ़ें – चिंगरौद में भाइयों के बीच विवाद, छोटे भाई और उसके साले ने की मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular