Sunday, February 23, 2025

Budh Uday 2024: बुध के उदय से इन राशियों को होगा धन लाभ, नए मौके मिलेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Budh Uday 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध ग्रहों का खास महत्व है। ज्योतिष में सूर्य को दर्जा मिला है, वहीं बुध को राजकुमार माना गया है। सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य (Budhaditya) नाम का राजयोग बनता है। बुध सूर्य के नजदीक रहने वाले ग्रह हैं और एक तय अंश पर होने से अक्सर अस्त रहते हैं। बता दें कि ज्योतिष में बुध को बुद्धि,  तर्क-वितर्क, गणित, वाणी और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। बुद्धि और कारोबार के कारक ग्रह जब भी एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन या अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इसका व्यापक अन्य सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है।

बता दें कि बुध इस समय मंगल की राशि वृश्चिक में विराजमान हैं और अस्त अवस्था में है। बुध 12 दिसंबर को सुबह 6.12 बजे उदित हो जाएंगे। बुध के उदय होने पर कुछ राशि वालों को लाभ मिलेगा। आइए यहां जानते हैं कि बुध के उदय होने पर किन-किन राशियों के जातकों को लाभ मिलेगा। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों की कुंडली में बुध का उदय चौथे भाव में होगा। कुंडली का चौथे भाव के माध्यम से माता के साथ मधुर संबंध, सुख-सुविधा, वाहन, प्रॉपर्टी, जमीन-जायदाद और शिक्षा पर विचार किया जाता है। बुध का चौथे भाव में उदय होना भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगा। धन लाभ के बेहतर मौके आएंगे। सिंह राशि के जातकों की वाहन और संपत्ति की खरीदारी करने का अवसर मिलेगा। माता के साथ सामंजस्य रहेगा। रिश्ता मधुर रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। धन लाभ का योग भी बनेगा। 

तुला राशि 

बुध तुला राशि के जातकों की कुंडली में दूसरे यानी धन भाव में उदित होंगे। तुला राशि में बुध का उदय होना बहुत ही लाभकारी साबित होगा। दूसरे भाव में बुध के उदय होने से धन लाभ और परिवार में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। कार्यो में सफलता और अधूरे पड़े कामों में तेजी आएगी। कई स्रोत से धन के आने का मार्ग प्रशस्त होगा। बौद्धिक क्षमता में विकास और वृद्धि के भी योग हैं। वे लोग जो व्यापार में हैं वे खूब धन कमा सकते हैं। बनाई गई योजनाएं कारगर साबित होंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का उदित होना बेहद ही सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।बुध यहां पर आपके आठवें और एकादश भाव के स्वामी हैं। धन कमाने के अच्छे मौके आपको हासिल होंगे। जीवन की सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा। कारोबारियों को अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी मिलने की संभावना है। नई संपत्ति में निवेश करने का अच्छा योग बनेगा।  

यह भी पढ़ें – Sun Transit December 2024: गुरु के घर में सूर्य का प्रवेश, इन 3 राशियों की किस्मत खुलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles